Uddhav Thackeray को एक और झटका, ठाणे नगर निगम के 67 में से 66 पार्षद एकनाथ शिंदे के साथ| Shivsena |

2022-07-07 4

महाराष्ट्र की सत्ता गंवाने के बाद अब शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को एक और झटका लगा है. ठाणे नगर निगम भी अब शिवसेना के हाथ से फिसल गई है. दरअसल, यहां शिवसेना के 67 में से 66 पार्षद एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. शिवसेना के लिए इसे बड़ा झटका माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी 66 शिवसेना पार्षदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मुलाकात की थी. मुंबई नगर निगम के बाद ठाणे नगर निगम महाराष्ट्र की दूसरी सबसे अहम और बड़ी निगम है.

#UddhavThackeray #Shivsena #BalaSahebThackeray #EknathShinde #Thane #Corporator #Election #HWNEWS

Videos similaires